रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक नितिन त्यागी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की तरह वेबसाइट भी फ़ेल हो गई।

आप विधायक ने एक ट्वीट कर लिखा, “केंद्र सरकार के सारे मंत्री तो पहले ही फ़ेल थे, अब उनकी वेबसाइट भी फ़ेल हो गई।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने के बाद से गृह और श्रम मंत्रालय की वेबसाइट डाउन है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गृह और श्रम मंत्रालय की वेबसाइट्स को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है।


रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की ख़बर शुक्रवार शाम को सामने आई। जिसके बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्विटर हैंडल से बयान जारी किया गया।

जिसमें कहा गया कि वेबसाइट हैक होने के बाद ज़रूरी कार्रवाई की जा रही है। वेबसाइट जल्द ही बहाल कर ली जाएगी। भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे।

वहीं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नज़र आए जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर इसमें शामिल हो सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि केंद्र कि मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रही है। लेकिन डिजिटल इंडिया के सामने डेटा सिक्योरिटी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here