मोदी सरकार में अब कोई भी गुप्त सूचना सार्वजानिक हो जाए तो अचरज की बात नहीं होगी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों के हो रही सूचनाओं की ‘लीकेज’ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लगातार हो रहीं गुप्त सूचनाओं के लीक मामले में मोदी सरकार पर हमला किया है साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार गलत हाथों में चली गई है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि “चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है।”

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा “दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा।”


बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की 10वीं के गणित और 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र विषय पेपर लीक होने के बाद मोदी सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इससे पहले कर्नाटक चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं, डेटा और परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। सीबीएसई परीक्षा लीक मामले में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पेपर लीक होने से मोदी सरकार प्रेस कांफ्रेंस करके जाँच करने का आदेश देकर अपना पल्ला तो झाड़ ले रही है, मगर देश के लाखों बच्चे अपना समय-पैसा बर्बाद होने से खासे परेशान हैं। एसएससी मामले में छात्र पहले से ही दिल्ली पे प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here