कांग्रेस ने आजतक के शो ‘दंगल’ का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके पीछे कांग्रेस ने वजह शो के एंकर रोहित सरदाना का आपत्तिजनक रवैया बताया है।

कांग्रेस का कहना है कि एंकर शो के दौरान बीजेपी और उसकी विचारधारा का पक्ष लेकर कांग्रेस प्रवक्ताओं से बुरी तरह पेश आते हैं। कांग्रेस ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए रोहित सरदाना के 30 जून और 13 अगस्त के शो का ज़िक्र किया है।

30 जून के शो में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया था और 13 अगस्त को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा शो में शामिल हुए थे। दोनों ही तारीखों में रोहित सरदाना के शो में मुद्दा असम एनआरसी था।

इन दोनों ही शो में देखा जा सकता है कि सरदाना ने किस तरह से कांग्रेस प्रवक्ताओं को बोलने नहीं दिया और उनपर आरोप की बौछार करते रहे। शो के दौरान वो सत्ताधारी दल से सवाल पूछने के बजाए लगातार कांग्रेस प्रवक्ताओं पर सवाल दागते रहे और जवाब के वक्त ख़ुद ही बोलते नज़र आए। दोनों ही शो में सरदाना बात-बात पर कांग्रेस प्रवक्ताओं पर भड़कते दिखाई दिए।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज़ पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ को बताया कि पार्टी ने सरदाना के शो को यह पता लगाने के लिए देखा कि वह प्रवक्ताओं से किस तरह पेश आते हैं। पार्टी ने पाया कि 30 जुलाई के शो में सरदाना ने प्रियंका चतुर्वेदी से दुर्व्यवहार किया।

ग़ौरतलब है कि 30 जून का यह वही शो है जिसमें प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित सरदाना के आपत्तिजनक रवैये से परेशान होकर कह दिया था कि उन्होंने ज़ी न्यूज़ में उन्हीं की वजह से जाना छोड़ दिया था।

सरदाना को बीजेपी-आरएसएस के समर्थक के रूप में जाना जाता है। वह अक्सर अपने प्रोग्राम्स में बीजेपी का गुणगान और विपक्ष को घेरते नज़र आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here