इसी साल के अंत में कर्नाटक में चुनाव होने है। सभी राजनैतिक दल के नेताओं के अब सियासी चक्कर लगने लगे है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मैसूर के महारानी आर्ट कॉलेज फॉर विमेन में अपना जनसभा करने पहुंचे हुए है। इस मौके पर राहुल गाँधी ने मोदी सरकार दुवारा लिए गए कई फैसलों पर आक्रामक दिखाई दिए।

राहुल गाँधी ने हाल ही में हुए बैंक घोटालों पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘नीरव मोदी ने बैंकों के 22,000 करोड़ रुपये ले लिए। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि यदि आप जैसी युवा महिलाओं को 22,000 करोड़ रुपये दिए गए होते तो कितना व्यापार तैयार हो सकता था।

रोजगार के मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले राहुल ने कहा कि ‘हम एक मजबूत इकॉनमी के रूप में अच्छी गति से बढ़ रहे हैं लेकिन नौकरियां नहीं पैदा हो रहीं हैं। ऐसा इसलिए है कि जिनके पास स्किल है उन्हें फाइनैंशल मदद और अन्य जरूरी मदद नहीं मिल पा रही है।

नोटबंदी और जीएसटी को गलती बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि नोटबंदी एक गलती थी, नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार और भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ। जिस तरह से नोटबंदी की गई मुझे उससे दिक्कत है। आरबीआई गवर्नर, चीफ इकॉनमिक अडवाइजर, वित्त मंत्री को इसका पता होना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here