सविंधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के नाम में राम लगाने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है।

मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान वोट बैंक के लिए बाबा साहेब को ‘रामजी’ बनाने पर तो है लेकिन उनकी जाति के लोगों के लिए काम करने पर नहीं है।

बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस पिछड़ी जातियों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में ख्याल नहीं करते। उन्हें वोट बैंक की चिंता है और इसलिए सारा जोर सिर्फ नाम बदलने पर दिया जा रहा है।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में राजकीय अभिलेखों में बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के नाम में ‘रामजी’ लगाने पर बीजेपी पर चारों तरफ़ा आलोचना हो रही है। इससे पहले भी मायावती ने कहा था कि बीजेपी यह सब चुनावों में फायदा लेने के लिए नाटक करती है और कुछ नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here