उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर पर हुए उपचुनावों में भाजपा की हार हुई है, बड़ी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में भी भाजपा को हार झेलनी पड़ी है।
गोरखपुर में भाजपा की हार के बाद जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सियासत पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा की इस हार पर विपक्ष के नेताओं ने तंज कसना भी शुरू कर दिया है।
समाजवादी पार्टी कि प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भाजपा की गोरखपुर उपचुनाव में हार पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि, “लोग कह रहे हैं गोरखपुर देश की पहली ‘Smart City’ बन गयी है।”
लोग कह रहे हैं गोरखपुर देश की पहली ‘Smart City’ बन गयी है 😜
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) March 15, 2018
बता दें कि योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। लेकिन इस बार वहां की जनता ने भाजपा को नकारा इसीलिए अब वहां की जनता ‘स्मार्ट’ हो गई है।