मध्य प्रदेश के सतना में युवती के साथ रेप और फिर जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामज़द एफ़आईआर दर्ज की है।

ख़बरों के मुताबिक, पीड़िता रामपुर चौरासी गांव की रहने वाली है। उसने बताया कि नीरज पांडेय नाम के एक युवक ने उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद भी आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा जिससे वह गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपी ने मंगलवार को उसका जबरन गर्भपात करा दिया।

रेप के बाद जबरन गर्भपात का यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ख़ुद पांच महीने के भ्रूण को बैग में भरकर एसपी ऑफिस पहुंच गई। यह नज़ारा देख ऑफ़िस में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश हिंगणकर ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया।

जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामज़द एफ़आईआर दर्ज की। पुलिस ने इस केस में नीरज पांडे को मुख्य आरोपी बनाया है। इसके अलावा गर्भपात करवाने वाली महिला को भी सह आरोपी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here