उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक 20 वर्षीय मुस्लिम युवती के साथ मारपीट और सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। युवती के रिश्तेदारों ने ही कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया।

दरअसल महिला ने अपनी मर्ज़ी से गांव के ही एक दलित युवक से 19 जून को शादी कर ली। ये बात परिवार को जैसे पता चली, युवती को घर बुलाकर परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।

युवती का आरोप है कि उसके चाचा ने उसे घर बुलाया था और फिर सभी ने उसे चप्पल, जूते और लाठी तक से पीटा।

इतना ही नहीं उन्होंने मेरे बाल काटकर पूरा सिर मुंडवा दिया ताकि मैं घर से बाहर ना निकल पाऊं।

घटना पिछले हफ्ते की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत युवती के परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने युवती के परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 354 (हमला या आपराधिक बल)इत्यादि के तहत शिकायत दर्ज किया है।

इसके साथ ही महामारी रोग अधिनियम और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम भी लगाया गया है।

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने अपने बयान में कहा है कि आरोपियों में से तीन की गिरफ्तारी मंगलवार 22 जून की रात को हो चुकी है। बाकी 5 आरोपी फरार हैं, उनकी भी तलाश जारी है।

फिलहाल युवती और उसके पति को पुलिस संरक्षण मिला हुआ है। बाराबंकी जिला मजिस्ट्रेट आदर्श सिंह ने मामले की जानकारी लेकर ये पता कर रहे हैं कि क्या पीड़ित दम्पत्ति किसी मुआवजे के पात्र हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here