भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई बार यह दावे किए गए हैं कि उनके राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिल्कुल कंट्रोल में है।

अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और वैक्सीन मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद राज्य के अस्पतालों में हर रोज हजारों कोरोना मरीज मर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के शवदाह ग्रहों में लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा है। इसी बीच पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने कोरोना पीड़ित मरीज की बेटी की वीडियो शेयर की है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “योगी जी, लखनऊ की ये बेटी आपको चुनौती दे रही है, करिए इसे गिरफ्तार. दर्द से कराह रहा आम आदमी उत्तरप्रदेश में सड़क पर आने को आमादा है। शहीद पथ स्थित Tender Palm Hospital: ऑक्सीजन की कमी जी जूझ रहा है,100 मरीजों की जान ख़तरे में हैं।

वीडियो में लड़की कह रही है कि मैं अस्पताल में 4 लाख 70 हजार जमा कर चुकी हूं। इन लोगों को पता भी नहीं है कि मेरे पिता का कौन सा टेस्ट हुआ है और कौन सा नहीं।

इस अस्पताल में आज सुबह से ही दो बार ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। अस्पताल में कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल 1 से 9 के बीच चल रहा है। मेरे पिता का ऑक्सीजन लेवल 6 था।

इस अस्पताल में मरीजों को हाथ के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले पंप से ऑक्सीजन दी जा रही है। जिसके लिए 1 दिन का 40 हजार लिया जा रहा है।

वीडियो में लड़की योगी आदित्यनाथ को सीधी चुनौती दे रही है कि उन्होंने यह ऐलान किया है, ऑक्सीजन को लेकर अफवाहें फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मैं यहां पर खड़ी हूं मुझ पर कार्रवाई करके दिखाई जाए। मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं। सरकार के अधिकारी अपने घरों में बैठे हैं। अगर किसी में हिम्मत है तो यहां मेरे सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here