इन दिनों देश की खुफिया रक्षा जानकारी देने वालों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। पिछले दिनों यूपी एटीएस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने डीआरडीओ के ब्राह्मोस यूनिट में काम करने वाले निशांत अग्रवाल को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अब सेना के एक जवान कंचन सिंह को मेरठ से जासूसी के ही आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिक को जासूसी के आरोप में मेरठ छावनी से गिरफ्तार किया गया है। जवान से पूछताछ जारी है।

सेना के खुफिया विभाग और आईबी और उत्तर प्रदेश के पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जवान कंचन सिंह पर आरोप है कि वो सेना की खुफिया जानकारी बाहर दे रहे था।

इससे पहले ब्रह्मोस यूनिट में काम करने वाले निशांत अग्रवाल को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है निशांत ब्रह्मोस से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को देने का आरोप लगा था।

अगर निशांत की जगह कोई मुस्लिम ‘ISI एजेंट’ होता तो अबतक पूरी क़ौम को गद्दार बता दिया जाता

बता दें कि पिछले महीने भी बीएसएफ के एक सिपाही अच्युतानंद मिश्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यूपी एटीएस का कहना है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI खूबसूरत लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर केंद्रीय बलों के लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर जासूसी करा रही है।

3 COMMENTS

  1. No one is trying to save Achutyanand or Kanchan.If many Hindus come forward to save him then of course you can say so. But when a bomber or terrorist is protected by community then of course that community is supporting terrorism n one can tag them.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here