उन्नाव गैंगरे’प पीड़िता के सड़क हादसे में घायल होने के बाद से किसी साज़िश की आशंका जताई जा रही है। लोगों का मानना है कि इस हादसे में गैंगरे’प के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का हाथ हो सकता है।

आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो इस हादसे के लिए सीधे तौर पर बीजेपी विधायक को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, ‘भाजपा “विधायक” के ख़िलाफ़ “रेप” का “केस” दर्ज कराने वाली लड़की पर “ट्रक” चढ़ा दिया गया, तो फिर “सरकार” के ख़िलाफ़ बोलने वालों पर क्या “टैंक” चढ़ा दिया जायेगा………..?’

बता दें कि बीते कल रायबरेली स्थित गुरबख्श गंज इलाके में एक ट्रक ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। जिसमें पीड़िता की चाची, मौसी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी और पीड़िता भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

हादसे के बाद पीड़िता की बहन ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि खुद विधायक के आदमियों ने अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। मगर इस एक्सीडेंट पर सवाल उठने लगे है और विपक्षी दल अब सीबीआई जांच की मांग करने लगे है।

पीड़िता की माँ बोलीं- कई दिनों से मिल रही थी धमकी, इस हादसे के लिए BJP विधायक ही जिम्मेदार

गौरतलब हो कि उन्नाव गैंगरे”प पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था। जहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी। जिसके बाद सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

शासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था। बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here