पिछले कई दिनों से देश में जासूसों की धरपकड़ जोरो पर है। यही वजह है कि जहां एक तरफ मध्यप्रदेश के सतना में आतंकियों के मददकर पकड़े गए थे। अब पंजाब के गुरदासपुर में एक ऐसे जासूस को गिरफ्तार किया गया है जो करतारपुर कॉरिडोर में चल रहे काम की फोटो पाकिस्तान को भेज रहा था। साथ ही खुफिया एजेंसी ने जासूसी करने वाले का नाम विपिन सिंह बताया है।

दरअसल पंजाब के गुरदासपुर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक जासूस को गिरफ्तार किया है। जहां से भारत की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में पाकिस्तानी नेटवर्क का खुलासा किया है। आजतक के अनुसार, गुरदासपुर के तिबड़ी इलाके का रहने वाला विपिन सिंह व्हाट्सएप के जरिए करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित सूचना और फोटो पाकिस्तान भेज रहा था।

खुफिया एजेंसी का कहना है कि आरोपियों को करतारपुर कॉरिडोर की तस्वीरें और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए उसे 10 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। यही नहीं उससे पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर के अलावा भी अन्य गुप्त जानकारियां देने के लिए कहा था। एजेंसी ने पकड़े गए जासूसों को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद ही पूरी बात निकलकर सामने आएगी।

जिससे पूछताछ के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी बीएसएफ के एक सिपाही अच्युतानंद मिश्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर को सिख श्रधालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में जासूसों की गिरफ़्तारी कई सवाल खड़े करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here