पेट्रोल-डीजल की कीमतों आज फिर इजाफा हुआ है। खास बात ये है की ये इजाफा तब हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी तेल की बढ़ती कीमतों से चिंतित होकर अपने आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई थी। आज दिल्ली में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा हुआ है,जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.66 रु और डीजल 75.19 प्रति लीटर मिल रहा है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर शुक्रवार को बैठक बुलाई थी जिसके बाद कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई थी। इस बैठक में मोदी सरकार ने ये तय किया था की अमेरिका के बैन लगाने के बाद भी सरकार ईरान से क्रूड आयल लेती रहेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी पीएम मोदी की बैठक के बाद कीमतों में कटौती हो न हो मगर इजाफा नहीं होगा।

कच्चा तेल ‘सस्ता’ हुआ फिर भी सरकार ने बढ़ाए दाम, अंबानी के लिए देश को और कितना लूटेंगे मोदी?

मगर ऐसा हुआ नहीं आज फिर से पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम बढ़ा दिए गए। तेल की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 88.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

गौरतलब हो की मोदी सरकार ने हाल ही में ढाई रु की मामूली कटौती करते हुए कहा था कि हम जनता के दर्द को समझते है इसलिए हम ये कटौती कर रहें है। मगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

बता दें कि 8 दिन में एक बैरल कच्चे तेल की कीमत करीब 5 डॉलर घटी ही लेकिन भारत में सस्ता करने के बजाय पेट्रोल-डीजल के दाम करीब 2 रूपये बढ़ाये गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here