उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा चीनी मिल के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम को रद्द किए जाने की खबर सामने आई है।

दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी का विरोध करने का ऐलान किया था।

माना जा रहा है कि किसान संगठनों के इसी अल्टीमेटम के चलते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखीमपुर खीरी में चीनी मिल के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

इस संदर्भ में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी चीनी मिल का उद्घाटन करने आएंगे।

तो उस चीनी मिल में कोई गन्ना नहीं लाया जाएगा। बल्कि किसान उस गन्ने को जिलाधिकारी के कार्यालय ले जाएंगे। फिर चाहे उन्हें कितना भी नुकसान क्यों ना हो।

कल लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की तुलना एक आतंकवादी से करते हुए लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर के आतंकवादियों को आगरा जेल में बंद किया जा सकता है। तो हिंसा में मारे गए किसानों के हत्यारे को भी उसी आगरा जेल में जाना चाहिए।

इस किसान महापंचायत में अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी पर जोर देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह हमारे मुख्य मुद्दों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here