सीबीआई में मचा घमासान अभी शांत नहीं हुआ है। रातोरात मोदी सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को उनके पद से हटाकर छुट्टी पर भेज दिया।

इस प्रकरण में गुरुवार सुबह कुछ ऐसा घटित हुआ कि उसने सभी को अचंभित कर दिया। आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के बाद अब मोदी सरकार वर्मा की जासूसी करवा रही है।

सुबह आलोक वर्मा के घर के बाहर से दिल्ली पुलिस ने आईबी के चार लोग पकड़े हैं! इस्नके पास से आईबी के कार्ड मिले हैं। सवाल ये है कि आलोक वर्मा के घर के बाहर खुफिया एजेंसी आईबी के लोग क्या कर रहे थे? मोदी सरकार आलोक वर्मा पर चोरी छुपे नज़र रख रही है?

मगर, सरकार आलोक वर्मा पर नज़र क्यों रख रही है? इसका जवाब इसमें छिपा हुआ है कि आलोक वर्मा के पास ‘राफेल विमान घोटाले’ की सात महत्वपूर्ण फाइलें रखी हुई हैं।

राफ़ेल की दलाली खुलने के डर से ‘PM मोदी’ घबराये हुए हैं, वो ‘आलोक वर्मा’ के साथ कुछ भी कर सकते हैं

मोदी सरकार नहीं चाहती कि राफेल घोटाले की कोई भी बात देश के सामने आए। इसीलिए मोदी सरकार को डर सताने लगा है कि कहीं आलोक वर्मा इस सरकार की पोल पट्टी न खोल दें। एक सवाल यह भी है कि क्या मोदी सरकार से आलोक वर्मा की जान को खतरा है?

वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने सरकारी एजेंसियों के बीच बिगड़े माहौल पर चिंता जाहिर की है और इसके बाद भी भाजपा समर्थकों द्वारा मोदी सरकार का समर्थन करने पर सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “रॉ, आईबी, ईडी, सीबीआई सब के सब एक दूसरे के पीछे हैं। फिर भी अंध समर्थक (मोदी समर्थक) वाह-वाह करने में लगे हुए हैं।

CBI चीफ की जासूसी करते पकड़े गए IB के अफसर! मोदी ने वो कर दिखाया जो 70 साल में नहीं हुआ

गूगल से सीबीआई के कारनामों और इतिहास खोजकर यहाँ-वहां चिपका रहे हैं। वैसे जैसा तमाशा इन एजेंसियों के कर्णधारों के बीच अब हो रहा है, वैसा पहले कब हुआ? कोई बताए।”

इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आलोक वर्मा की जासूसी करवाकर प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ राफेल घोटाले की बात यह कुछ और भी छिपाना चाह रहे हैं? क्या सरकार आलोक वर्मा के पीछे लग गई है?

इस घटना के बाद विपक्ष आलोक वर्मा की जासूसी करवाने को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार जाँच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है।

‘इमरजेंसी’ नहीं, ये ‘इमरजेंसी’ का बाप है जहाँ मीडिया के बाद CBI की आवाज़ को दबाया जा रहा है : उर्मिलेश

बता दें कि सीबीआई में चल रहे घमासान के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के दिल्ली स्थित आवास के बाहर से 4 लोगों को पकड़ा गया है।

इन सभी पर आलोक वर्मा के घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here