उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था की बिगड़ती जा रही है. पिछले दिनों गोरखपुर से एक हत्याकांड का मामला सामने आया जहां मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ग्राम प्रधान अनिल कन्नौजिया के भाई अनीस कन्नौजिया की हत्या कर दी गई। मामला ऑनर किलिंग का बताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, अनीस कन्नौजिया उर्फ पिंटू एक व्यक्ति के साथ बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर अपना हिसाब करने पहुंचे थे।

रुपये का लेनदेन कर अनीस अभी बाहर ही निकले थे कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने अनीस पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उन्हें लहुलूहान कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस हत्याकांड के मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दी है।

प्रेस नोट में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के आलोक में गोरखपुर जनपद के ग्राम उनवली के पूर्व प्रधान अनिल कन्नौजिया के भाई अनीस कन्नौजिया जो कि ग्राम पंचायत अधिकारी थे, उनकी गोपालपुर चौराहे पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड की जांच के लिए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी की एक टीम 27 जुलाई को गोरखपुर पहुंचेगा।

प्रेस नोट में बताया गया है कि यह टीम अपने स्तर से घटना की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।

इस जांच टीम में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के सदस्य संतोष यादव सनी, महाराजगंज के पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, समाजवादी लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष डॉ रामकरण निर्मल, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद, पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव अवधेश यादव एवं गोरखपुर महानगर समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी शामिल रहेंगे।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह मामला ऑनर किलिंग है। अनीस कन्नौजिया को गगहा थाना क्षेत्र निवासी नलिन कुमार मिश्रा की बेटी दिप्ती मिश्रा से प्रेम हो गया था जिसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। लड़की पक्ष के लोग इस प्रेम विवाह से नाराज बताए जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि शादी करने के बाद से ही दोनों को लगातार धमकियां मिल रही थी।

इस भय से ही अनीस और दिप्ती परिवार से अलग कमरा लेकर रहने लगे थे। अनीस के परिवार वाले दिप्ती के परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here