आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन था. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला. जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, केक काटे और गरीबों को भोजन खिलाया.

देश भर से अखिलेश यादव को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामना संदेश मिलें. क्या पक्ष, क्या विपक्ष सबने इस मौके पर अखिलेश को दुआएं और आशीर्वाद दिया.

साधु संतों ने भी अखिलेश से मिलकर जन्मदिन के मौके पर शुभाशीष दिया. अखिलेश ने बेहद विनम्रता के साथ सबकी शुभकामनाओं को स्वीकार किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.

बधाई एवं शुभकामना संदेशों से गदगद अखिलेश ने सभी को हार्दिक धन्यवाद कहा एवं कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं समर्थकों ने आज के दिन को भी समाज की सेवा के लिए समर्पित किया, ये सराहनीय कार्य है.

अखिलेश ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क, संवाद, सहयोग एवं सहायता जैसे जनसेवा के चार सूत्रों पर चलने की अपील की है.

सपा प्रमुख के इस संदेश के बड़े निहितार्थ हैं.

सम्पर्क से अखिलेश का आशय है कि समाजवादी पार्टी के हर नेता एवं कार्यकर्ता को समाज के हर वर्ग के लोगों के सम्पर्क बना कर रखना चाहिए.

संवाद के जरिए अखिलेश अपने लोगों से अपील कर रहे हैं कि समाज के किसी भी वर्ग, जाति या धर्म का व्यक्ति.. चाहे वो आपके दल का समर्थक हो अथवा नहीं हो, सभी के साथ संवाद स्थापित करें.

उनके साथ बातचीत एवं आपसी तालमेल में कोई कमी न आने दें.निश्चित रूप से वो एक दिन आपके व्यवहार से बदलेंगे और आपका साथ देंगे.

वहीं अखिलेश ने सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों के लिए हर किसी से सहयोग लेने और सहयोग करने की अपील की है.

अपने अंतिम शब्द सहायता के माध्यम से अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को सन्देश दिया है कि दुखी, परेशान, पीड़ित जनता के बीच जाकर उनकी सहायता करें. उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम करें.

इस तरह से अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश ने अपने कार्यकर्ताओं की सराहना भी की, शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी कहा और आगे के लिए रास्ता भी बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here