उन्नाव पीड़िता से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात करने पहुंचे। अखिलेश ने बीजेपी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “बीजेपी और सरकार कुछ भी कह सकती है और कुछ भी कर सकती है। पुलिस वो कह रही है जो सरकार कहलवाना चाहती है।” उन्होंने कहा- क्या हमने डायल 100 इसीलिए दिया था ताकि जनता को न्याय न मिले।

साथ ही अखिलेश ने बीजेपी के स्टैंड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, बीजेपी विधायक अभी तक पार्टी में क्यों है? जनता ने बड़ी उम्मीद से केंद्र में भाजपा की सरकार बनवाई है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से हैं लेकिन ये एक बेटी को नहीं बचा पा रहे हैं। क्योंकि उनका विधायक आरोपी है।”

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगे कहा, “भाजपा बहुत संस्कारी पार्टी है वो क्यों कार्रवाई करेगी? समाजवादी पार्टी सत्ता में नहीं है, इसीलिए सरकार को ही पीड़िता की मदद करनी होगी। समाजवादी पार्टी परिवार के साथ है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति यूपी से हैं। क्या एक बेटी को न्याय नहीं दिलाया जा सकता?”

उन्नाव की बेटी के लिए इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग, कहा- ‘तुम अकेली नहीं हो’

अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में भी उन्नाव गैंगरेप का मुद्दा उठाया था। वहीं राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। साथ ही लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस ने भी बीजेपी कार्यालय को घेराव किया है।

केजीएमयू ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि, पीड़िता और उसके वकील की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। दोनों वेंटीलेटर पर हैं। तबियत स्थिर बनी हुई है लेकिन बेहद गंभीर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here