गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों के बीच चीन की भारत की सीमा में घुसपैठ बढ़ती जा रही है। कोबरापोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन ने अबतक भारतीय ज़मीन पर तकरीबन 60 वर्ग किलोमीटर तक कब्जा कर लिया है!

अजय शुक्ला द्वारा की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की भारतीय सीमा में इस घुसपैठ को एक महीने के अंदर अंजाम दिया गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को सलाह देते हुए इसपर सख़्त कदम उठने की अपील की है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए कहा, “पूर्वी लद्दाख़ में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है। सरकार को सख़्त क़दम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे। चूँकि भाजपा एकाधिकारी फ़ैसले लेती है अत: वह अपने को कमज़ोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है।”

रिपोर्ट में भले ही चीन द्वारा अतिक्रमण की बात कही गई हो, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। सरकार का दावा है देश की सीमाएं एकदम सुरक्षित हैं।

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेस के ज़रिए की गई सभा में ये दावा किया था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा था कि अमेरिका और इस्राइल के बाद पूरी दुनिया इससे सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो वह भारत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here