उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी साख बचाने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तक से मुलाकात करनी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ‘बड़े चेहरों’ को अपने ख़ेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसा ही एक बड़ा चेहरा है भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का।

अखिलेश ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर खेसारी लाल यादव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव से हुई मुलाक़ात और ‘बाइस में बाइसिकल’ के संकल्प की बात।”

लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए भाजपा ने निरहुआ, यानी कि दिनेश लाल यादव, को अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव में उतारा था। निरहुआ भी भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं।

हालांकि, वो चुनाव में अखिलेश से बुरी तरह से हार गए थे। अखिलेश की खेसारी लाल से मुलाकात एक तरह से भाजपा के उस दांव पर पलटवार भी है।

सपा प्रमुख ने 2022 चुनाव के लिए तमाम दांव-पेंच लगा रहे हैं। लगातार हमलावर होते हुए वो भाजपा पर भी जमकर सवाल उठा रहे हैं।

हाल ही में, उन्होंने दावा किया कि यूपी के 24 जिलों में सरकार के आंकड़ों से 43 गुना ज़्यादा कोरोना से मौत का आंकड़ा है।

और अगर बात करें प्रदेज़ह की जनता के रुझान की, तो उसमें भी सपा प्रमुख बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले महीने संपन्न हुए पंचायत चुनाव में सपा ने अच्छा प्रदर्शन किया।

देखने वाली बात ये है कि क्या अखिलेश यादव की ये गुणा-गणित और मेल-जोल की राजनीति आगामी विधानसभा चुनाव में उनके काम आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here