बोलता उत्तर प्रदेश : (लखनऊ) साल के आखिरी महीने के पहले दिन तीन दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। बाँदा, ललितपुर के बाद झांसी में समाजवादी विजय रथ यात्रा पर निकलेंगे।

पूरे प्रदेश में विजय रथ को लेकर निकले अखिलेश यादव की इस यात्रा पर प्रश्न भी उठ रहे हैं। क्या कोई खास प्लानिंग के तहत पूर्वांचल के बाद बुंदेलखंड पर अखिलेश यादव ध्यान दे रहे हैं। सियासी नजरों से महत्वपूर्ण बुंदेलखंड लगातार राजनैतिक दलों की उपेक्षा का शिकार रहा है। सूखे से जूझ रहे प्यासे बुंदेलखंड की तरफ कोई भी राजनैतिक दल खासा ध्यान नहीं देता है।

लेकिन इस बार अखिलेश यादव के लगातार बुंदेलखंड दौरे लग रहे हैं जो बुंदेलखंड के लिए कुछ खास राजनैतिक संकेत दे रहे हैं। समाजवादी विजय रथ यात्रा के शुरुआती चरण में भी बुंदेलखंड के हिस्सों से होकर गुजरे हैं। कानपुर से शुरू हुई विजय रथ यात्रा जालौन, हमीरपुर पहुंची थी तभी ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे।

बुंदेलखंड पर खास रणनीति बनाकर वहां किसान, नौजवान, बेरोजगारी, अपराध जैसी तमाम विफलताएं जिसपर भाजपा सरकार फेल रही है। आज अखिलेश यादव बांदा पहुंचे हैं जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया है।

अब देखना होगा कि इस खास रणनीति के बाद 2022 विधानसभा चुनाव में सपा बुंदेलखंड से क्या खास कर पाती है? क्या बुंदेलखंड की जनता अखिलेश यादव का साथ देगी? बुंदेलखंड फतह की इस रणनीति को समाजवादी पार्टी जमीन पर कितना उतार पाती है ? यह भी देखना होगा कि सपा जनता तक तमाम मुद्दे कैसे पहुंचाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here