समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खान पर बकरी-भैंस चुराने के आरोप में गंभीर मामले लगाकर यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। योगी सरकार ने आजम खान पर एक के बाद एक 80 मुक़दमे दर्ज करवा दिए हैं और उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया है। अब ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर पहुंचकर जमकर बीजेपी और राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा।

दरअसल अखिलेश यादव बीते शुक्रवार से दो दिन के रामपुर दौरे पर है। जहां उन्होंने सबसे पहले आजम खान पर योगी सरकार द्वारा भैंस-बकरी के मामलों में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में रोड-शो किया और वहां पर मौजूद लोगों से आज़म खान के खिलाफ योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाइयों को बदले की भावना करार देते हुए इसके खिलाफ  आवाज उठाने की अपील भी की है।

यूपी पुलिस ने नहीं चुकाया बकाया तो BSNL ने काटा सभी थानों का कनेक्शन, ऑनलाइन सेवाएं हुईं ठप्प

अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमारे पास तमाम बकरियां और भैंसे हैं, प्रशासन चाहे तो उनसे ले ले। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन जितने चाहे मुक़दमे दर्ज करले, लिखते-लिखते कागज ख़त्म हो जाएगा, लेकिन हम ख़त्म नहीं होंगे।

अपने भाषण में अखिलेश ने ऐलान किया कि आजम खान के खिलाफ दर्ज कराए गए सारे मुकदमे फर्जी हैं, हमारे सत्ता में आते ही सभी वापस ले लिए जाएंगे। अखिलेश ने कहा कि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि योगी सरकार ने कानून की धज्जियां उड़ा दी हैं।

आज CBI और ED का डर दिखाकर देश का ‘लोकतंत्र’ चलाया जा रहा है : अखिलेश यादव

उन्होंने पुलिस पर दबाव में काम करने को लेकर कहा कि बीजेपी ने हमें सिखा दिया है कि पुलिस वालों से काम कैसे लेना चाहिए और सीओ, एसओ (पुलिस) से कैसे काम कराना है। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार तो अपनी का अपनी मर्जी का कप्तान लाती है और जो चाहे वह काम कराइए, सरकार आती जाती रहती है।

अखिलेश ने योगी सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि हम भी सत्ता में रहे हैं, लेकिन हमने ऐसा कोई काम नहीं किया। रामपुर में प्रशासन जिस तरीके से कानून की धज्जियां उड़ा रहा है, उससे सरकार का ही नुकसान हो रहा है, लोगों का सरकार से भरोसा उठ रहा है। अखिलेश ने कहा कि रामपुर के मामले में हम राज्यपाल से मिलेंगे। पीड़ित लोगों ने हमें बताया है कि उन्हें किस तरह परेशान किया जा रहा है। हम आंदोलन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here