सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुसार यूपी में रामराज्य है। उनके इस रामराज्य की पोल उनके ही गृह जिले गोरखपुर से आई इस तस्वीर ने खोल कर रख दी है।

दरअसल ये तस्वीर है गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की। यूपी सरकार और स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ की नजरों में इस बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार की सुविधाएं हैं लेकिन यह तस्वीर उनके इस दावे और विश्वास को खारिज करता है।

जिस तरह से एक मजबूर मां अपने इस बच्चे को गोद में लेकर खड़ी है, वह रौंगटे खड़े करने वाला है। गोद में जो बच्चा है, उसे ऑक्सीजन लगाया गया है।

योगी के गृह जिले के इस बीआरडी अस्पताल में किस प्रकार से बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, आप देख सकते हैं।

अस्पताल प्रशासन ने यह भी जरुरी नहीं समझा कि जिस तरह से एक शिशु को ऑक्सीजन लगाया गया है, उसे एक अदद बेड मुहैया कराया जा सके।

बेबसी और मजबूरी तो देखिए, ऑक्सीजन लगा हुआ है और मां अपने कलेजे के टुकड़े को लेकर खड़ी है।

इस दर्दनाक तस्वीर को देखने के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की मेडिकल सुविधाओं और योगी आदित्यनाथ सरकार के दावों पर सवाल खड़ा कर दिया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद गोरखपुर में बीआरडी कॉलेज में एक मां अपने बच्चे को गोद में लेकर उसे ऑक्सीजन दिलवाने पर मजबूर है।

अखिलेश ने योगी सरकार के प्रचार तंत्र को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रचार के झूठे होर्डिंगों के बीच में, ऐसी सच की तस्वीरें भी जनता के सामने आनी चाहिए।

योगी के गृह जिले के इस अस्पताल में कुव्यवस्था की खबर न तो नई है न पहली है। शुक्रवार के दिन इस अस्पताल में ऐसी घटना हुई जिसने मानवीय संवेदना को तार तार करके रख दिया।

बीआरडी अस्पताल में मृत नवजात शिशु को आवारा कुत्तों ने नोेंच नोंच कर खा लिया था। इसके बाद जब परिजनों को पता लगा तो उन्होंने अस्पताल में खूब हंगामा मचाया था।

इसके बावजूद यूपी सरकार का मेडिकल सुविधाओं को लेकर प्रचार शवाब पर है लेकिन बीच बीच में ऐसी तस्वीरें सरकार का जायका बिगाड़ कर रख देती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here