बोलता उत्तरप्रदेश (Bolta UP)  : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ( poorvanchal Expressway) पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में सियासी जंग छिड़ गई है। फिलहाल इस सियासी संग्राम में सपा आगे निकलती दिख रही है।

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कराया तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार 16 घंटे विजय यात्रा रथ निकालकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को समाजवादी एक्सप्रेस वे साबित करने का काम कर दिया।

हालांकि यह एक्सप्रेस वे सपा शासन में ही प्रस्तावित किया गया था जो कि 2017 में सरकार बदलने के बाद भाजपा ने अपने विकास कामों की सूची में इसे जोड़ लिया।

सत्तारूढ़ भाजपा ने एयर स्ट्रिप बनाकर एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स विमानों का प्रदर्शन किया। जिसको पूर्ववर्ती सपा की नकल भी कहा जा सकता है।

अखिलेश सरकार ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे एयर स्ट्रिप बनाकर एयरफोर्स के ताकतवर लड़ाकू विमानो़ को जमीन पर उतारा था। जिसकी प्रशंसा पूरे देश में की गई थी।

जिस दिन भाजपा ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रोग्राम रखा उसी दिन सपा की गाजीपुर से आजमगढ़ तक विजय रथ यात्रा प्रस्तावित थी।

प्रशासन की नामंजूरी और हठधर्मिता ने अखिलेश यादव के इरादे ज्यादा मजबूत कर दिए। जिसके बाद यही विजय यात्रा अगले दिन गाजीपुर से लखनऊ कर दी गई।

कल दोपहर के 12.30 बजे गाजीपुर से चली समाजवादी यात्रा सुबह 4.30 पर लखनऊ पहुंची ।

करीब 16 घंटे से ज्यादा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर समाजवादी विजय रथ यात्रा का कारंवा लेकर चलते रहे।

इस रथ यात्रा पर पूर्वांचल के कद्दावर नेता सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व जनवादी पार्टी के संजय चौहान भी मौजूद रहे।

गाजीपुर से चला समाजवादी रथ मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी से होते हुए लखनऊ पहुंचा।

बिना रुके लगातार 16 घंटे चलने के बाद जब समाजवादी विजय रथ जब जनता के बीच लखनऊ पहुंचा तो सुबह के 4.30 बज चुके थे।

आखिर में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि,अब ये रथ तब रुकेगा जब लखनऊ में साइकिल की सरकार बनेगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लगातार 16 घंटे से ज्यादा हजारों लोगों का तांता लगा रहा।

क्या प्रशासन द्वारा अखिलेश यादव के विजय रथ को रोकना भाजपा को महंगा पड़ सकता है ? क्या पूर्वांचल पर चल रही सियासी खींचतान में सपा ने अपने आप को मजबूत कर लिया है ?

ये भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सियासी संग्राम : अखिलेश यादव बोले- भाजपा का काम सिर्फ नाम और कलर बदलना है

दरअसल आगामी विधानसभा में पूर्वांचल पर हर सियासी दल अपनी निगाहें जमाकर बैठा है। भाजपा की जमीन पहले मजबूत थी जो कि खिसकती नजर आ रही है। सपा की पैठ लगातार पूर्वांचल में बढ़ रही है। बसपा,कांग्रेस सहित तमाम छोटे दल भी पूरी कोशिशों में लगे हैं। अब देखना होगा कि पूर्वांचल किसकी झोली में जाता है।

Tag : Akhilesh Yadav, Samajwadi Vijay Rath Yatra, Poorvanchal Expressway, Samajwadi Party, UP Election

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here