छत्तीसगढ़ में सियासी पारा अपने उफान पर है। 12 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान होने हैं। इसके चलते बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम रमन सिंह के बुलावे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे।

रमन सिंह ने योगी आदित्यनाथ को अपने घर बुलाकर बाकायदा आरती उतरवाई और माल्यार्पण किया। इस दौरान उम्र में बड़े रमन सिंह ने आदित्यनाथ के पैर छुए!

योगी आदित्यनाथ रमन सिंह के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे थे। नामांकन भरने से पहले भी रमन सिंह के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

मोदी के मंत्री पर भड़के योगी के मंत्री, कहा- देश में ‘हिंदू-मुस्लिम’ करना बंद करो और कुछ काम करो

पैर छूने पर समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी पर तंज किया है। अनिल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नामांकन करने से पहले योगी के दो बार पैर छुए।

उन्होंने आगे लिखा अरे भाई! बेकार में कमर को कष्ट दिया, बाबा आपको जिताने लायक होते तो गोरखपुर ना जीता लेते?

बता दें कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें सांसद पद त्यागना पड़ा।

CM खुद के अपराधिक रिकॉर्ड हटा देता है और दूसरों को अपराधी बताकर मरवा देता है, यही योगीराज है: पुण्य प्रसून

योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर में उपचुनाव हुए जिसमें भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद गोरखपुर के नए सांसद चुनकर संसद पहुंचे।

वहीं छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने फिर से धर्म का सहारा लेते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता को बजरंग बली बनकर काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here