समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान बीते दिनों सीतापुर जेल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

कल ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी नेता आजम खान से अस्पताल में मिलने पहुंचे थे।

जहां पर उन्होंने मेदांता के मेडिकल निदेशक डॉ राकेश कपूर से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य का पूरा जायजा लिया है।

दरअसल 12 मई को डॉ राकेश कपूर ने वीडियो संदेश के जरिए कहा था कि सपा नेता आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे क्रिटिकल रहेंगे। क्योंकि उस वक्त उन्हें 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत हर घंटे पड़ रही थी।

सपा सांसद आजम खान के बेटे अजीब आजम ने सोशल मीडिया के जरिए अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने लिखा है कि अखिलेश यादव द्वारा किए गए उपकार को हमारा समाज मरते दम तक नहीं भुला सकता। जो एहसान उन्होंने हमारे पिता आजम खान के लिए किया है।

उस उपकार का बदला हम कभी भी नहीं उतार सकते। लेकिन समय आने पर हम उनके लिए अपने खून की आखिरी बूंद भी न्यौछावर कर देंगे।

सपा अध्यक्ष द्वारा किए गए उपकार के लिए एक बार फिर हम दिल की गहराइयों से उनको धन्यवाद करते हैं।

आपके इस एहसान ने ये साबित कर दिया है कि आप हमारे हैं और हम आपके हैं। इसके साथ ही आजम खान के बेटे ने यह भी लिखा है कि जिसका जलवा कायम है उसका पिता मुलायम है।

आपको बता दें कि सपा सांसद आजम खान के साथ-साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लेकिन उनकी हालत अब बिल्कुल स्थिर है।

बताया जा रहा है कि जब सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ जाने की खबर सामने आई थी तो पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की गई थी।

बता दें, आजम खान समाजवादी पार्टी के सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक हैं। जो मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी हैं और अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में भी सपा में उनका वही रुतबा, वही मान-सम्मान कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here