‘तुम बाबरी मस्जिद-राममंदिर विवाद से अपना दावा वापस ले लो और अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हें गोली मार देंगें।’ सुनने और पढ़ने में ये बयान फ़िल्मी डायलॉग की तरह लगता है मगर हैरान करने वाली बात ये है कि ये डायलॉग नहीं सच है। बाबरी मस्जिद-राम जन्म भूमि मामले के मुख्यवादियों में शामिल इकबाल अंसारी को बीते मंगलवार के दिन ये धमकी दी गई है।

दरअसल बीते मंगलवार को वर्तिका सिंह अयोध्या पहुंची हुई थीं। रामलला के दर्शन के बाद वर्तिका सिंह ने स्थानीय लोगों से बात की और फिर इकबाल अंसारी के घर पहुंची। इकबाल अंसारी के घर जाने के बाद वहां वर्तिका सिंह ने तीन तलाक और राम मंदिर का मुद्दा छेड़ दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी पर आरोप लगाए कि राम मंदिर का मुद्दा उनकी वजह से ही रुका हुआ है और मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

अंसारी के अनुसार महिला ने अपना नाम वर्तिका सिंह बताया और साथ ही ये भी कहा वो अंतरराष्ट्रीय शूटर है। इसके बाद उन्होंने मुझ पर हमला किया, लेकिन मेरे सुरक्षा कर्मी ने मुझे बचा लिया।

इकबाल अंसारी के सुरक्षाकर्मी ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में की। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इकबाल अंसारी ने इस हमले के बाद कहा कि जिस तरह से ये हमला किया गया है तो उनकी जान को खतरा है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ताल्लुक रखने वालीं वर्तिका सिंह ने कहा कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। सुप्रीम कोर्ट में इकबाल अंसारी के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में यह मामला उठाया और कहा कि इकबाल अंसारी के साथ बदसलूकी और मारपीट की कोशिश की गई है।

बता दें, साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या के विवादित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद वाली 2.77 एकड़ जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था। ये तीन हिस्से सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के बीच बंटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here