बोलता उत्तर प्रदेश ( लखनऊ) : उत्तर प्रदेश में विधानसभा ( UP Assembly Election) के चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में तमाम राजनैतिक दल फर्जी खबरों का सहारा लेकर अपनी चुनावी नैय्या पार करने की जुगत में लगे हैं।

लेकिन जब सत्ताधारी ही फर्जी खबरों ( Fake News) , तस्वीरों का सहारा लेने लगे तो क्या कहा जा सकता है ?

हालांकि चुनाव के समय तमाम लोग फर्जी बयानों,तस्वीरों और राजनैतिक हथकंडों का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन यह जनता के लिए काफी नुकसानदायक है।

चुनाव से पहले मीडिया से लेकर तमाम संस्थाओं की जिम्मेदारी बन जाती कि जनता के बीच ऐसी खबरों को प्रचारित होने से रोका जाए।

ऐसी ही एक फर्जी तस्वीर के जगह जगह प्रसारित होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेताओं से था इसलिए मामले ने तूल पकड़ लिया।

25 नंवबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा ( Noida Airport) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम भाजपा नेताओं ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

यह एयरपोर्ट जेवर ( Jewar) इलाके में स्थित है। जो एनसीआर एरिया में विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए सत्ताधारी भाजपा नेताओं में ज्यादा उत्साह देखा गया है।

लेकिन इस उत्साह में भाजपा नेताओं ने चीन के बीजिंग एयरपोर्ट को जेवर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बता दिया।

फर्जी तस्वीर शेयर करने में भाजपा के उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर तमाम लोग शामिल हैं।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अर्जुन मेघवाल
प्र्हलाद सिंह पटेल
अनुपमा देवी
माई गवर्नमेंट के ऑफिशियल एकाउंट

ऐसे तमाम भाजपा नेताओं ने चीनी एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बताया है।

ऐसा पहली बार नहीं है उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता हाईवे से लेकर पुल-बांध की फर्जी तस्वीरें शेयर करते हुए कई बार देखे गए हैं। अभी हाल ही में आंध्रप्रदेश के बांध को बुंदेलखंड का बांध बताकर प्रचारित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here