बीते 24 घंटों के अंदर भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। हर दिन देश में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है।

बीते साल की शुरुआत में जब कोरोना संक्रमण की पहली लहर देश में आई थी। तो उस दौरान मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था।

लेकिन आज कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान स्थिति पहले से भी ज्यादा भयावह बन चुकी है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि देश के सरकारी और निजी अस्पतालों मरीजों से भरे हुए हैं। हर दिन बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के कारण अब मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है।

आलम यह है कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पार्टी के ही नेताओं को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

इस कड़ी में भाजपा नेता विनीत अगरवाल शारदा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया गया एक ट्वीट सुर्खियों में आ गया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “आदरणीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी अभी मेने स्वास्थ मंत्री जयप्रताप जी से फ़ोन पर वार्ता की हमारे 2 मरीज़ आगरा प्रभा हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

उन्हें रेमेडेसिविर इंजेक्शन की ज़रूरत है। मंत्री जी ने बहुत गन्दा जवाब दिया ज़ो की इंसानियत को शर्मिन्दा करने वाला है। आप कुछ कर सके?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कि शहरों में स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। जिसके चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को राज्य के 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी।

लेकिन योगी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का यह आदेश मानने से इनकार कर दिया है।

इस मामले में योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर भी आ गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि योगी सरकार राज्य में लॉकडाउन न लगाने का फैसला लेकर लोगों की जान को और भी खतरे में डाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here