उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने एक बड़े न्यूज़ चैनल पर गर्व से कहा है कि बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं हैं। हमारा प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है।

आज तक के कार्यक्रम ‘पंचायत आज तक’ में शरीक हुए उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने बड़े गर्व से दावा किया है कि, “उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी बाढ़ और अन्य संकटों की चिंता नहीं है। यहां नागरिक बिना किसी डर के रात को सोने जा रहे हैं।

लेकिन उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बाढ़ ने आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कहीं भी किसी सड़क में पानी तक नहीं भरा है।”

हालांकि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर जल भराव के कारण आम लोगों को काफी समस्या हुई।

पर्यटन के नजरिए से मुख्य आकर्षण माने जाने वाले गदौलिया चौराहे और आस पास के इलाकों में पानी भर चुका था। याद दिला दें कि ये वहीं सड़क है जिसके नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण में सरकार ने करोड़ों रूपए लगाए हैं।

वहीं वाराणसी के ही मणिकर्णिका घाट जो कि दाह संस्कार के लिए प्रख्यात है, वहां पानी भर जाने से दाह संस्कार में भी परेशानी हो रही है।

वाराणसी समेत गंगा किनारे बसे चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, भदोही समेत 10 जिलों में भी गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एलर्ट जारी कर दिया गया है।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके से भी आने वाली तस्वीरों ने लगातार बढ़ते बाढ़ के खतरे और आम जनता की परेशानियों को स्पष्ट कर दिया है।

चंबल, यमुना, बेतवा और गंगा समेत कई नदियों के उफान पर होने के कारण कई गांवों और कस्बों में जल भराव शुरू हो गया है।

औरैया जिले में दर्जनों गांवों का संपर्क बड़े शहरों और जिला मुख्यालयों से टूट चुका है। एख हफ्ते की बारिश और कोटा के बांधों से पानी छोड़े जाने पर बुंदेलखंड में बड़ी मुसीबत आ चुकी है।

मॉनसून अभी आधे ये ज्यादा बाकी है। शुरूआती बारिशों के बाद ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई इलाकों में पूरे पूरे गांव और बस्तियां खाली कराये जा रहे हैं।

लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री जी ने टीवी पर मौका पाते ही कह दिया कि उत्तर प्रदेश बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित है।

अपने ही प्रदेश की इन परेशानियों को महेंद्र सिंह किससे छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि हालात जो भी हो, जनता सब याद रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here