यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. अब चुनाव हैं तो जाहिर तौर पर राजनीतिक दलों की ओर से एक से एक तिकड़म किए जाएंगे, एक से बढ़कर मुद्दे उछाले जाएंगे.

यूपी में इसकी शुरुआत हो चुकी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून का दांव चला गया है.

वैसे तो इस दांव के पीछे जनसंख्या को नियंत्रित करना उद्देश्य बताया जा रहा है लेकिन यह कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना है. यूपी की योगी सरकार इस कानून के जरिए सांप्रदायिक संदेश देना चाहती हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर सबसे ज्यादा बयानबाजी भाजपा नेताओं की ओर से हो रही है. यूं तो जनसंख्या नियंत्रण कानून यूपी में लाया जा रहा है लेकिन इसका नगाड़ा जोर शोर से पूरे देश में भाजपा नेताओं की ओर से बजाया जा रहा है.

अब इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. राम लल्लू वैश्य के अपने खुद के 09 बच्चे हैं.

09 बच्चों वाले सिंगरौली से भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए था. हमारा नारा था हम दो हमारे दो… क्या ये संभव हुआ, हिंदूओं को कह देंगे कि नसबंदी करा दो, दूसरे भाईयों को कहेंगे कि फ्री हो जाओ. आज पुनर्विचार करने की आवश्यक्ता है. मैं इसका समर्थन करता हूं.

देश भर में भाजपा नेताओं की जनसंख्या नियंत्रण कानून के नाम पर बयानबाजी तेज है जबकि आंकड़े बताते हैं कि बच्चे पैदा करने और जनसंख्या बढ़ाने में भाजपा नेताओं ने सारे रिकाॅर्ड ध्वस्त किए हुए है.

बेतहाशा बच्चे पैदा करने में अकेले राम लल्लू वैश्य नहीं हैं, सीधी से भाजपा विधायक केदार शुक्ला के भी 07 बच्चे हैं.

वहीं जिस उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात हो रही है, वहीं पर भाजपा के ऐसे ऐसे वीर विधायक हैं, जिनके 08-08 बच्चे हैं.

यूपी विधानसभा की वेबसाइट को खंगालने पर वहां पर 304 विधायकों के बच्चों से संबंधित जानकारियां मिली जो अपने आप में हैरान करने वाली थी. भाजपा के एक विधायक जी के जहां 08 बच्चे हैं तो वहीं एक महिला विधायक के भी 07 बच्चे हैं.

विधानसभा की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं रोशन लाल वर्मा. रोशन लाल वर्मा की 08 संतान हैं. इनमें 03 पुत्र और 05 पुत्रियां शामिल हैं.

यूपी की ही नानपारा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्हें पहले से 06 बेटियां हैं. पुत्र की चाहत में भगवान के हर दर पर भटक रही थीं. थक हार कर अजमेर शरीफ की ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंची. वहां बेटे की मन्नत मानी तो मुराद पूरी हो गई. बेटे के रुप में सातवीं संतान नसीब हुई. उसका नाम भी रख दिया अजमेरी वर्मा.

यूपी में भाजपा की सहयोगी पार्टी है अपना दल. अपना दल के एक विधायक हैं हरी राम. हरी राम के भी 08 बच्चे हैं. 04 बेटे और 04 बेटियां. मजा तो तब आ गया जब हरी राम ने विश्व जनसंख्या दिवस के दिन उन्होंने ट्वीटर पर लिख दिया कि हम सभी को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरुक होना चाहिए.

वहीं गोंडा जिले की कर्नलगंज सीट से भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह की भी छह संताने हैं. कुंवर अजय प्रताप सिंह छठीं बार विधायक बने हैं.

इसके साथ ही धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, खागा विधायक कृष्णा पासवान, तिरवा विधायक कैलाश सिंह राजपूत हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्र… इन सभी के छह छह बच्चे हैं.

दिलचस्प बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 07 भाई बहन हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने माता पिता की सातवीं संतान हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 07 भाई बहन हैं. योी के चार भाई और तीन बहनें हैं और योगी इनमें से दूसरे नंबर पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here