कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगने के बाद, आखिरकार BJP ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है। कांग्रेस-जेडीएस नित कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है।

अब भाजपा की नजर कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश पर है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार गिराने की धमकी दी है। इस तरह का यह पहला मामला है जब
BJP विधानसभा में ही सरकार गिराने को लेकर धमकाने लगी है।

गोपाल भार्गव ने सदन में कहा कि, ‘बस ऊपर से आदेश का इंतजार है। 24 घंटे भी नहीं लगेंगे कमलनाथ सरकार गिराने में। इसपर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत पलटकर जवाब दिया कि, ‘इस सदन में बिकाऊ लोग नहीं बैठे हैं। हमारी सरकार अविश्वाश प्रस्ताव के लिए तैयार है।

गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को धमकाते हुए कहा, नंबर 1 और नंबर 2 के आदेश का इंतजार है। आदेश मिलते ही कमलनाथ सरकार को गिराने में 24 घंटे भी नहीं लगेंगे। वहीं इसपर मंत्री ना बनाए जाने से बीएसपी की नाराज विधायक रमाबाई ने भी कमलनाथ सरकार को समर्थन देते हुए कहा कि, हमारी सरकार अंगद के पैर की तरह अटल है। कमलनाथ सरकार को बीएसपी का समर्थन है।

नेता प्रतिपक्ष के इस लहजे पर सीएम कमलनाथ भी ज़ोरदार तरीके से उन पर बरसे। उन्होंने कहा-यहां जो सदस्य बैठ हैं वो बिकाऊ नहीं हैं।मैं साफ कर दूं ये सरकार 5 साल चलेगी और दम से चलेगी। सीएम ने चैलेंज किया कि तो आज ही अविश्वास प्रस्ताव आ जाए।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ बीजेपी पर आरोप लगाती रही हैं कि बीजेपी लोकतंत्र को नहीं मानती उसे कमजोर कर रही है। बीजेपी पर आरोप है कि कर्नाटक में गठबंधन से चल रही कांग्रेस-जेडीएस सरकार बहुमत में थी, लेकिन उसके विधायक खरीदकर कुमारस्वामी की सरकार गिरा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here