यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जरा बच कर रहें. योगी को ठोंकना आता है, कहीं अखिलेश यादव का नंबर न आ जाए

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी अब अखिलेश यादव को खुल्लम खुल्ला मंच से जान से मारने की धमकी देने पर उतर चुकी है, और धमकी भी दिलवाई जा रही है तो भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद साक्षी महाराज से।

अपने उटपटांग और थर्ड क्लास बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ विवादित बयान दे दिया है। अप्रत्यक्ष तरीके से साक्षी ने अखिलेश को जान से मारने की धमकी दे दी है।

साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश कुछ दिनों पहले उन्नाव आए थे। अखिलेश ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को कंप्यूटर चलाना नहीं आता, उन्हें सिर्फ ठोंकना आता है।

साक्षी ने पत्रकारों से कहा कि अखिलेश यादव को समझा दो.. अगर वो कहते हैं कि योगी को ठोंकना आता है तो बच कर रहें. कहीं तुम्हारा नंबर न आ जाए।

साक्षी ने ये बाते उन्नाव में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह दौरान कही। साक्षी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ही बताइए कि अपराधियों और आतंकियों को ठोंका नहीं जाएगा तो क्या किया जाएगा !

देश और प्रदेश की जनता को यह समझना होगा कि उन्हें मोदी जैसा प्रधानमंत्री और योगी जैसा बढ़िया मुख्यमंत्री न तो कभी मिला है और न आगे कभी मिलेगा।

भारतीय जनता पार्टी को अपने सांसद के इस बयान पर सफाई देना चाहिए कि क्या वो अखिलेश यादव के साथ राजनीतिक लड़ाई लड़ना चाहती है या फिर सचमुच उन्हें जान से मरवाना चाहती है !

संसद साक्षी के इस बयान पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई है। अक्षय पांडेय बंटी ने लिखा है कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. ये घनघोर अवसाद का लक्षण है, लाइलाज हो चुका रोग है।

अमित अग्निहोत्री नामक यूजर ने लिखा है कि इनकी बात का क्या कहना, ये वैसे ही गुंडा है. बस वेशभूषा ही साधु की है। इनके अपने संसदीय क्षेत्र में क्या कारनामे हैं, सब जानते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने साक्षी को लताड़ते हुए कहा है कि ये खुद हत्यारा और बलात्कारी रहा है। इससे बड़े कम अपराधी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here