ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ़्लिक्स पर कुछ महीने पहले एक वेब सीरीज आई थी ‘सेक्रेड गेम्स’ जो काफी विवादों में रही। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मुख्य भूमिका में थे, उसमें जब उनकी प्रेमिका की मौत हो जाती है तब वो कहते है आज से यहां का सिर्फ एक ही भगवान है वो हूँ मैं

ऐसा ही कुछ हुआ है असल जिंदगी में। मगर यहां एक प्रवक्ता प्रधानमंत्री मोदी की चापलूसी करने में सारी हदें पार करते हुए उन्हें भगवान विष्णु का अवतार बता दिया।

अवधूत वाघ ने बाकायदा सोशल मीडिया पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी विष्णु के 11वें अवतार है, यदा यदा हि धर्मस्य।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता विपिन राठौर ने सोशल मीडिया पर लिखा- हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करना फैशन बन गया है आजकल, अब किसी की भावनाएं भी आहत नहीं होती। लोग चाटुकारिता के चक्कर में कुछ भी बोल जाते है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री की चापलूसी में कुछ कहा हो। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो सारी हदें पार करते हुए पीएम मोदी को अपना बाप बता दिया था। जिसपर उनकी आलोचना भी खूब हुई थी।

गौरतलब हो कि अवधूत वाघ एक पढ़े लिखे शख्स भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दी गई जानकारियों के अनुसार उन्होंने एमबीए और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है और संघ सावरकर शिवाजी को मानते है और जीते जागते भगवान के उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here