उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election) के चुनाव के मुहाने पर खड़ा है बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) का पिछड़े समाज से आने वाली पूर्व सांसद फूलनदेवी (Phoolan Devi) के ऊपर टिप्पणी करना विधानसभा के चुनाव में भारी पड़ सकता है

एक निजी टीवी के कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मिर्जापुर (Mirzapur) से दो बार सांसद रही फूलन देवी को ‘डकैत’ कहा है. इस वक्तव्य पर विपक्ष नेताओं ने कड़ी निंदा की है.

टीवी कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से प्रवक्ता राज कुमार भाटी (Raj Kumar Bhati) ने कहा की उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार में 120 विधायक ऐसे हैं जिनपर संगीन धाराओं में आपराधिक मुक़दमे पंजीकृत है. अपराधियों की संरक्षण वाली भाजपा पार्टी है.

भाटी ने कहा कि फूलन देवी सामाजिक व्यवस्था से पीड़ित महिला थी जिसको बीस लोगों ने सामूहिक बलात्कार कर गाँव में नंग्न घुमाया, और भाजपा के लोग उसको डकैत कह रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि भाजपा महिला विरोधी, पिछड़ा समाज विरोधी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: जातिवादी दबंगों ने की 4 दलितों की हत्या, मायावती बोलीं- योगीराज में आतंक फैला हुआ है

इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ हरदोई संडीला में साझा रैली कर रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के भूलन देवी को डकैत कहने पर निंदा की और निषाद समाज का अपमान बताया है

राजभर ने कहा भाजपा का प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जो हमारी बहन-बेटी पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहा आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करके सबक सिखाने का काम करेंगे.

फूलन देवी पिछड़े समाज के मल्लाह परिवार में जन्मी वह महिला (Women) थी जिसको रूढ़िवादी सामाजिक व्यवस्था में विश्वास रखने वाले 20 लोगों ने बलात्कार कर नंगा घुमाया. बाद में बागी बनकर उन सभी लोगों को फूलन देवी ने मौत के घाट उतार दिया

फूलन देवी आत्मसमर्पण करने के बाद मिर्जापुर सीट से सपा के चिन्ह पर दो बार सांसद बनी. दिल्ली के सरकार आवास पर ही शेर सिंह राणा नमक व्यक्ति ने इनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

भाजप का उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा जनाधार पिछड़ा वर्ग है. भाजपा को सत्ता की कुर्सी सौंपने में अहम योगदान है. लेकिन भाजपा के सांसद द्वारा यूपी की मल्लाह/निषाद समाज की महिला को डकैत (Dakait) कहकर अपमान करना भाजपा को भारी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here