उत्तरप्रदेश में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी योगी सरकार के शासनकाल में काफी सुर्ख़ियों में रही है। अब अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

भाजपा लोगों को अपने पाले में लेने के लिए समीक्षा कर रही है। यूपी में भाजपा की खराब छवि को सुधारने की कोशिश की जा रही है। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर भी थमने का नाम नहीं ले रही।

इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है।

खबर के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया है।

बताया जाता है कि एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार नित्या मिश्रा को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाकर मारपीट की गई।
इसके साथ ही उनका कैमरा भी छीन लिया गया।

यह घटना उस वक्त की है। जब नित्या मिश्रा सौरीख विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को खबर कर रहे थे।

जिस वक्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार पर हमला किया। तो उस दौरान वहां पर पुलिस और भाजपा के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। जो कि मूकदर्शक बनकर वहां पर तमाशा देखते रहे।

इस घटना पर एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया है कि जब उन्हें इस मामले में सूचना मिली।

तो उन्होंने एडिशनल एसपी को वहां पर फोर्स के साथ भेजा का कहना है कि पत्रकार नित्या मिश्रा पर हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी के एमएलसी उदयवीर सिंह ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस को हमले का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह सब डीएम और एसपी की शह पर हो रहा है।

हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ भी अधिकारियों द्वारा बदतमीजी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here