अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को बीजेपी की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। वह RPI के टिकट पर सातारा जिले की फलटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनका चुनाव चिह्न कमल होगा।

निकालजे को टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने इसपर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आतंक की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी की सांसद हैं। छोटा राजन के भाई को बीजेपी की सहयोगी पार्टी से विधायकी का टिकट मिलता है! अब आगे क्या? क्या टिकट देने के लिए दाऊद को वापस लाया जाएगा”? 

ग़ौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भोपाल से आतंक की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीत भी गई थीं। हालांकि साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने के बाद बीजेपी को चौतरफा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। यहां तक कि विदेशी मीडिया ने भी इसपर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। इस बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली RPI को छह सीटें दी गई हैं। इन छह सीटों में से एक सीट पर RPI ने दीपक निकालजे को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि निकालजे RPI के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, इससे पहले पार्टी के टिकट पर उन्होंने मुंबई के चेंबूर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

कौन है दीपक निकालजे?

दीपक निकालजे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भाई है। जिसका नाम कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है। निकालजे के समर्थक उसे ‘दीपक भाऊ’ कहते हैं। ऐसा माना जाता ही कि संजय दत की मशहूर फिल्म ‘वास्तव’ में दीपक निकालजे का ही पैसा लगा था। दीपक रियल स्टेट कारोबार से जुड़ा है। उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। जिसका ज़िक्र वो अपने चुनावी हलफ़नामे में कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here