ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गौशाले से लगातार दुखद खबर आ रही है। यहां पर लगातार भूख प्यास से गायों की मौतें हो रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ग्रेटर नोएडा उसी यूपी का हिस्सा है जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

ऐसे में गौशालाओं में बदइंतजामी की खबर और कुव्यवस्था से गायों की मौत हैरान, परेशान करने वाली है।

बताते चलें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्थानीय जलपुरा गांव में गौशाला का संचालन करती है और बीते कुछ दिनों में यहां भूख प्यास से लगातार गायों की मौतें हो रही हैं।

पत्रकार और डॉक्यूमेंटरी फिल्म मेकर पंकज पराशर ने ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड कर मामले का खुलासा कर दिया है।

पंकज पराशर का यह वीडिया सचमुच अंदर तक हिला देने वाला है। पंकज ने लिखा है कि “ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ती इन गायों की हालत देखकर रुह कांप रही है”

पंकज पराशर के साथ ही ओडिशा से आने वाले बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती को भी जब इस घटना की जानकारी मिली तो वो भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस गौशाला में पहंुचे और उन्होंने भी इस मामले पर ट्वीटर के माध्यम से जानकारी साझा की।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ मर चुकी गायों का भी फोटो शेयर की और इसे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया।

सांसद अनुभव मोहंती ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि इन गायों की मौत गौशाला की कुव्यवस्था से हुई है. सही समय पर इलाज और आहार न मिलने की वजह से गायों की मौत हुई है।

इस गौशाले में गायों की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच गया है। इस मामले में यूपी सरकार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

मालूम हो कि जलपुरा गांव की इस गौशाला में गायों की मौत का मामला कोई नया मामलना नहीं है. पिछले साल भी इस गौशाला में करीब आधा दर्जन गायों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here