कोरोना संक्रमण की वजह से इस वक्त देश में जो हालात बन चुके हैं। वो हमारे देश के सिस्टम और सरकारों पर बड़े सवाल उठा रहे हैं।

इस सब के बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि उनके प्रदेश में ऑक्सीजन और कोरोना वैक्सीन की पूरी सप्लाई है।

जब योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इस दावे की एबीपी न्यूज़ द्वारा पड़ताल की गई तो सच कुछ और ही सामने आया है।

एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लोग भगवान भरोसे अपनी जिंदगी को छोड़ने पर मजबूर है।

क्योंकि अस्पतालों में डॉक्टरों के पास उनका इलाज करने के लिए उन्हें बचाने के लिए बेसिक स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ रही है।

इस रिपोर्ट में एबीपी न्यूज़ ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा कम पड़ रही है।

दरअसल योगी सरकार के अधिकारियों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि राज्य में केंद्र सरकार की तरफ से ऑक्सीजन की पूरी आपूर्ति की गई है और राज्य में रेमडेसिविर की भी कोई कमी नहीं है।

योगी सरकार द्वारा किए गए इस दावे के बाद एबीपी न्यूज़ ने राज्य के चार प्रमुख शहरों में इन दावों की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की गई है।

उत्तर प्रदेश के 4 शहरों मेरठ, नोएडा, कानपुर और लखनऊ में लोगों से योगी सरकार के दावे पर सवाल किए गए।

इस वीडियो को शेयर करते हुए देश के हास्य कलाकार राजीव निगम ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि इन सबकी प्रॉपर्टी सीज़ करो योगी जी।

दरअसल वीडियो में अपने दर्द बयां करते हुए लोग कह रहे है कि सरकार के पास अगर वैक्सीन मौजूद है। तो उन लोगों को क्यों नहीं मिल पा रही है। वैक्सीन लेने की कोशिश में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे कोरोना पीड़ितों के परिजनों ने भी यही कहा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं है।

लोग ऑक्सीजन के सिलेंडरों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ताकि उनके अपनों को बचाया जा सके। सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वो भी चल नहीं रहे हैं। सीएमओ ऑफिस में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here