‘अमेरिका के ह्यूस्टन (Houston) में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ट्रंप का चुनाव प्रचार किया है।’ ऐसा आरोप है कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का जिन्होंने एक बाद एक ट्वीट करते हुए मोदी के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहने पर आप्पति दर्ज की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने इसे ट्रंप के लिए किया गया चुनाव प्रचार क़रार देते हुए भारत की विदेश नीति का उल्लंघन बताया है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के चुनाव प्रचार का ज़िक्र करते हुए कहा पीएम मोदी ने वो किया जो किसी भी नेता ने आजतक शायद ही किया होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि भारत के लोग अच्छे से ख़ुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द “अबकी बार ट्रंप सरकार” भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे।

अब उन्होंने ये बयान दिया तो इसपर विपक्षी नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि वह अमरीकी चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है।

अमेरिका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोक्रैट को लेकर समान रहा है। आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमरीका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है। याद रखें, आप भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमरीका गए हैं न कि अमरीकी चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर।

बता दें कि अमेरिका में अगले साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में किसी और देश के चुनाव में दखल देना कहाँ तक ठीक है ये तो वही जाने। मगर अबकी बार मोदी सरकार जैसा नारा बनाने की अन्य लोगों ने भी कोशिश की थी। मगर वो चुनाव हार गए अब देखना ये होगा कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का नियम से परे हटकर ट्रम्प का सीधे सीधे समर्थन करना उनके लिए फायदेमंद साबित होता है ये आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here