उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य को रामराज्य बनाने का दम भरती है। दूसरी तरफ विपक्षी दल राज्य में गुंडाराज और जंगलराज स्थापित होने के आरोप लगाते रहते हैं।

विपक्षी दलों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में एक तरफ जहां महिला अपराध बढ़ गया है। वहीं हिंदूवादी संगठनों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने की जगह गरीब और बेकसूर लोगों पर जुल्म ढहाती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों की गुंडागर्दी जाहिर करती एक ऐसी ही घटना यूपी के मथुरा से सामने आई है।

भारत समाचार ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मारपीट कर रहे हैं।

बताया जाता है कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाले यह लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आरएसएस से जुड़े हुए हैं।

दरअसल इन लोगों का आरोप है कि आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। जिसके लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

आरएसएस जिला प्रचारक के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और आरएसएस के लोगों ने मिलकर पुलिस थाने का घेराव भी किया है।

इसके साथ ही इलाके में स्थित दुकानों समेत, व्यापारियों से जबरदस्ती बाजार बंद करवाया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा किसी के साथ भी कोई दुर्व्यवहार नहीं किया जा रहा है। बल्कि भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता पुलिस के साथ मारपीट कर रहे हैं।

यहाँ तक कि पुलिसकर्मियों पर हेलमेट से हमला कर रहे हैं। पुलिस के सीनियर अधिकारियों पर आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने का अनावश्यक दबाब बनाया जा रहा है।

वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए पूछा- ये जो पुलिसकर्मियों को पीट रहे है, वो किस ‘जमात’ के गुंडे है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here