एक तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री देश में चल रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। वहीं उनके अपने राज्य उत्तर प्रदेश में हर दिन अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

राज्य के कोने-कोने से हर दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म और रेप की घटनाएं घट रही हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधी हर दिन कानून का मजाक उड़ा रहे हैं।

अब मेरठ के सरधना में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि लड़की के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया है। जिसके बाद उसे जहर पिला दिया गया।

बेहोशी की हालत में घर पहुंची बच्ची को परिवार ने अस्पताल पहुंचाया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक बच्ची जहां पर ट्यूशन पढ़ती थी। गैंगरेप का मुख्य आरोपी भी उसी जगह ट्यूशन पढता था।

इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यूपी में सत्तारूढ़ योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि “एक और दिन…. यू.पी में दो नाबालिग बेटियों से और बलात्कार ! काश ! आदित्यनाथ और मोदी जी बेटी के साथ हो रहे अनाचार का दर्द समझ सकते।

अगर वाक़ई समझते तो चुनावी रैली छोड़ पीड़ित और परिवार के आँसू पौंछते व बहशी दरिंदों को सजा देते। अब तो जागिए!”

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल राज्य में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को चौतरफा घेर रहे हैं। उत्तर प्रदेश को रामराज्य बताने वाली भाजपा के शासनकाल में अपराध का ग्राफ काफी ऊपर पहुंच गया है।

खासतौर पर बच्चियों और महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश असुरक्षित बनता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here