कृषि कानूनों के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी एक विधेयक बनाए जाने वाला है। जोकि विवादों में आ गया है। इस विधेयक को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाए जाने पर तैयारी की जा रही है।

इस मामले में योगी सरकार का हिंदूवादी संगठनों द्वारा भी विरोध किया जा रहा है। अब विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है।

जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रस्तावित विधेयक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

उनका कहना है कि इस तरह का कानून बनाने से पहले योगी सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि उनके मंत्रियों के कितने बच्चे हैं?

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद दो दिवसीय दौरे पर रविवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कोविड-19 जांच केंद्रों की शुरुआत की है।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने से पहले यह सूचना देनी चाहिए कि उनकी पार्टी के मंत्रियों के कितने बच्चे हैं। इसके बाद उन्हें इस तरह के विधेयक को लाने के बारे में सोचना चाहिए।

आपको बता दें कि योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे इस प्रस्तावित विधेयक के तहत राज्य में जिन परिवारों में 2 से ज्यादा बच्चे होंगे। उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा।

राज्य विधि आयोग ने इस विधेयक का एक ड्राफ्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।

19 जुलाई तक लोगों से इस विधेयक पर राय मांगी जाएगी। ताकि पता लगाया जा सके कि कितने फीसदी जनता इसके पक्ष में हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग की वेबसाइट पर डाले गए इसके ड्राफ्ट के मुताबिक, राज्य में जनसंख्या कंट्रोल, स्थिरीकरण और इसके कल्याण के लिए यह प्रस्ताव बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here