स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में प्रदेशवासियों को संबोधित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने अपने भाषण में प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति की बात कही लेकिन दुर्भाग्य से जिस वक्त सीएम योगी महिलाओं की सुरक्षा पर भाषण दे रहे थें, उसी दौरान महोबा में एक युवती को जिंदा जलाया जा रहा था.

यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सीएम योगी के इस दावे और इसी दौरान युवती को जिंदा जलाने की घटना पर सवाल उठा दिया है. यूपी कांग्रेस ने प्रदेश में कानून के राज की बात को कटघरे में खड़ा किया है.

यूपी कांग्रेस के ट्वीट में कहा गया है कि ‘स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जी, जो अपने भाषण में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का उदाहरण दे रहे थें, ठीक उसी वक्त महोबा में एक युवती को जिंदा जलाया जा रहा था. कानून का राज कहां है ?

मालूम हो कि यूपी के महोबा में 15 अगस्त के दिन छेड़छाड़ की शिकार एक युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ठठेवरा गांव की है.

युवती ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया.

15 अगस्त के दिन जैसी ही पीड़िता अपने घर से बाहर कहीं जाने के लिए निकली तो उस दिन युवक के माता पिता राम सिंह और शोभा देवी ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया और उसे जिंदा जलाने की कोशिश की.

पीड़िता के परिजनों के पहुंचने तक युवती बुरी तरह से जल गई थी. आनन फानन में उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां वो जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार युवती 90 प्रतिशत से ज्यादा जल गई है.

वहीं पुलिस ने पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया है. छेड़खानी का आरोपी युवक पहले से ही पुलिस हिरासत में था, उसके बाद उसके माता पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही पीएम मोदी भी महिला सुरक्षा पर लंबे चौड़े दावे कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here