“चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की तरह उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है।”

ये बयान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा, “इन चुनावों में कांग्रेस किसानों की परेशानी, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और जनता से जुड़े अन्य मुद्दे उठाएगी।”

इजराइल में बैलट पेपर से चुनाव हुआ तो नहीं जीते नेतन्याहू, अखिलेश बोले- भारत में भी बैलट से हो चुनाव

मोदी सरकार में एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को जेल में डाले या उनपर मुकदमे दर्ज होने पर कांग्रेस नेता ने जोरदार हमला किया। बला त्कार के आरोप में गिरफ्तार हो चुके भाजपा नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को लेकर कहा कि, “एक तरफ सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री (पी चिंदबरम) को बगैर साक्ष्य जेल में डाल देती है, वहीं इनके अपने पूर्व मंत्री के खिलाफ बलात्कार के साक्ष्य होने के बावजूद उसको बचाने की कोशिश की गई। जनता ये सब देख रही है।”

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना दोनों की गठबंधन में सरकार चल रही है। यहां सबसे बड़ा मुद्दा किसानों की ‘ख़ुदकुशी’ और ‘सूखा’ और ‘कर्ज’ है। इन तीनों ही ‘आदमखोर मुद्दे’ से अबतक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसानों ने ख़ुदकुशी की है।

इससे कोई भी सरकार महाराष्ट्र के किसानों को निजात नहीं दिला सकी हैं। यही मुद्दे इस विधानसभा में भी होने वाले हैं लेकिन, जिस तरह की वर्तमान राजनीति ने रुख अख्तियार किया है उसमे कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

महिंद्रा-मारुति के बाद हीरो साइकिल पर मंदी की मार, एमडी बोले- 55 साल में इतने बुरे हालात नहीं देखे

पवन खेरा ने आगे कहा कि, “महाराष्ट्र में किसान आत्मह त्याओं का एक लम्बा दौर चला है। अब जनता वहां सरकार को बदलने के लिए आतुर है। ठीक इसी तरह हरियाणा में शिक्षकों पर डंडे बरसाए गए, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। हम इन मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here