रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने PMC बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके तहत इस बैंक में अब किसी भी खाताधारक को 6 महीने में सिर्फ 1000 रुपये निकालने की अनुमति दी गई है।

बैंक के इस तुगलगी फरमान के बाद खाताधारक परेशान है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है, बैंक शाखा के बाहर अपने पैसे पाने के लिए खाताधारकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है।

कुछ खाताधारकों ने अपनी जीवनभर की मेहनत से कमाई रकम न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही है। बैंक शाखा के बाहर एक महिला खाताधारकों ने कहा कि, “अगर आपका पैसा होता तो आप क्या करते? 6 महीने आप FD नहीं निकाल सकते पैसा नहीं निकाल सकते तो क्या 6 महीने भूखा मरेगा आदमी? जिसकी माँ मर रही होगी, बाप मर रहा होगा उसके लिए कौन देगा पैसा, आरबीआई देगा कि बैंक देगा?”

अमेरिका में चिल्लाकर बोला गया- भारत में सब ठीक है और इधर PMC बैंक डूब गया

महिला ने मोदी सरकार और आरबीआई पर गुस्सा जताते हुए कहा कि, “मोदी सरकार ब्लैकमनी पकड़ते-पकड़ते गरीबों की मनी पकड़ने लगी।” सरकार को ब्लैकमनी पकड़ना है ना! तो आप मेहनत का वाइट पैसा कैसे ब्लॉक कर रहे हो?” महिला ने कहा आरबीआई और बैंक ने पैसा ब्लॉक करने से पहले बताया क्यों नहीं?

महिला ने कहा, “सवाल ये नहीं है कि हमारा पैसा मिलेगा की नहीं मिलेगा, क्यों नहीं मिलेगा? मिलना ही चाहिए। हर आदमी का मेहनत का पैसा है। मेहनत के पैसे के लिए अगर हमें ऐसा आना पड़े तो फिर उसकी वैल्यू नहीं रही न।”

PMC बैंक : पैसा कमाइए और बैंक में जमा कर सरकार को दीजिए जिससे वो Howdy Modi कराती रहे

इस तुगलकी फरमान के बाद अब अपने ही बैंक से पैसा निकालने पर रोक लग चुकी है। दरअसल आरबीआई की तरफ से जारी आदेश में करते हुए कहा था कि बैंक बैंकिंग रेग्युलेशन की धारा 35 A के सब सेक्शन 1 के तहत बैंक पर नए लोन जारी करने और बिजनेस को लेकर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

पीएमसी बैंक के सभी लेनदेन पर नजर रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब इस फैसले से कई खाताधारक बैंक के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here