बोलता उत्तरप्रदेश (लखनऊ) : उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गुंडा माफिया से मुक्त प्रदेश का मुख्य चुनावी मुद्दा बनाकर चुनाव में कूदना चाहती है लेकिन प्रतिदिन यूपी में घटित हो रही आपराधिक घटनाएं बीजेपी के मुख्य मुद्दे को सबसे कमजोर कड़ी साबित कर रही है

यूपी में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक आपराधिक घटनाएँ देश के गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ में दिए उस बयान पर सवाल रही हैं जिसमें उन्होंने मुनादी की थी कि यूपी में कहीं भी 16 साल की बच्ची गहने लादकर रात के 12 बजे स्कूटी से यूपी की सड़कों पर निकल सकती है क्योंकि दूरबीन लगाकर देखने से भी यूपी में माफिया नहीं दिखते.

मथुरा हाईवे पर चलती कार में युवती से गैंगरेप

आगरा से पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा देकर वापस लौट रही मंगलवार को युवती के साथ चलती कार में युवकों ने गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपियों ने घायल अवस्था में युवती को थाना कोसीकलां इलाके के नेशनलहाईवे के किनारे फेंककर फरार हो गए.

युवती ने आरोप लगाया है कि कार में सवार साथी के साथ आगरा से हाईवे पर आने के बाद युवको ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट के साथ गैंगरेप किया. कार सवार आरोपियों ने पीड़िता को मथुरा के कोसीकलां बाईपास किनारे फेंककर फरार हो गए.

पीड़िता के भाई ने एक नामजद युवक के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने कहा कि 376 का मुकदमा दर्जकर मामले की कार्यवाई की जा रही है.

प्रयागराज के फाफामऊ में धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

प्रयागराज स्थित फाफामऊ इलाके में वृहस्पतिवार को हत्यारों ने घर में घुसकर चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी. धारदार हथियारों से जिन चार लोगों की हत्या की गयी सभी एक ही परिवार के हैं.

हत्या की सनसनीखेज घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जिनकी हत्या हुई है सभी एक ही परिवार से हैं. सभी की धारदार हथियार से हत्या की गई है. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है अभी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को जानकारी मिलते ही मामला का खुलासा करेगी.

गोरखपुर में छात्र की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर में 11 वीं का छात्र अंकुर शुक्ल घर से बाल कटवाने के लिए निकला अज्ञात हत्यारों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला रामगढ़ताल इलाके के रामपुर का है. सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्र के बड़े भाई राहुल शुक्ल ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी है, जिसपर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है.

गोंडा में नगर कोतवाली इलाके में बुधवार शाम को कानपुर के व्यक्ति ने एक ही परिवार के चार लोगों को तलवार से काट डाला

मामला गल्लामंडी स्थित शिवनगर कॉलोनी का है। रेलवे सेवानिवृत्त कर्मचारी देवीप्रसाद अपने पत्नी और बच्चों के साथ घर पर था, मनोज नमक व्यक्ति उनके घर पहुंचकर घर का शटल बंदकर सभी को तलवार से काट डाला।

घटना में देवी प्रसाद सहित उसकी पत्नी पार्वती देवी व उनकी बेटी शिम्पा की मौके पर मौत हो गई। बड़ी बेटी इस्पा गंबीर रूप से घायल है।

कानपुर में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने लूटा बैग

कानपुर के सर्राफा व्यापारी पर बुलेरो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैग छीनकर भाग निकले. फायरिंग में सर्राफा व्यापारी पिता और पुत्र घायल हो गए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कार्य गया है.

किदवई नगर निवासी सुरेश वर्मा सर्राफा की के ब्लाक में गायत्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. बुधवार शाम को अपने पुत्र के शशांक वर्मा के साथ दुकान बंदकर वापस जा रहे थे, पहले से घाट लगाकर बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया.

बदमाशों ने शशांक से लैपटॉप का बैग छीनकर भाग निकले. गोली चलने से सर्राफा व्यापरी पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर सर्राफा एसोसिएशन के पधाधिकारी मौके पर पहुंचकर पुलिस से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की.

कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसों के दौरे पर हैं, साथ ही वृहस्पतिवार से वैश्विक क्रिकेट मैच भी शुरू हो रहा है. ऐसी स्थिति में बदमाशों द्वारा शहर में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर व्यापारी को लूटना शासन-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

प्रतिदिन घटित हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद भी बीजेपी शासन-प्रशासन, महिला सुरक्षा व्यवस्था और गुंडा-माफियाओं पर लगाम की बात सीना ठोककर रैलियों में प्रचार का माध्यम बना रही है।

Tag: Crime, Uttarpradesh, BJP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here