उत्तर प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है, लेकिन मुख्यमंत्री शायद चुनावी नतीजों में व्यस्त हैं। वो तो अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्रबंध के बारे में जनता को सच बताने से रोकते भी हैं।

हालांकि, बहराइच से आई एक वीडियो ने एक बार फिर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेटियां अपनी माँ को बचाने की आखिरी कोशिश कर रही हैं, मुँह से ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही हैं। वो अपनी माँ को बचा नहीं पाती, और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी भी छुप नहीं पाती।

इस घटना की वीडियो शेयर करते हुए और सरकार पर तंज कस्ते हुए रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, “बहराइच की बेटियां, योगी जी द्वारा दी गयी ऑक्सीजन को, अपनी माँ के मुँह में फूँकते हुए। योगी जी, कुर्सी छोड़ो।”

दरअसल, बहराइच के मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल में ऑक्सीजन और स्टाफ की कमी होने के कारण एक मरीज़ की बेटियां ही उसको मुँह से ऑक्सीजन देने की कोशिश कर रही थी।

इसके बारे में वीडियो में भी आवाज़ें सुनी जा सकती हैं। बेटियों के प्रयासों के बावजूद माँ की जान न बच सकी।

अमर उजाला की खबर के अनुसार, रविवार को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के हेड डॉ. एके साहनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद जिलाधिकारी शंभू कुमार व मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों व चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवा में पहुंचकर घटना की जाँच की।

अफ़सोस, जाँच और तसल्ली से बेटियों को उनकी माँ वापस नहीं मिल जाएगी। मुँह से ऑक्सीजन देने की उनकी ये भावुक कर देने वाली वीडियो से सरकार और अस्पताल प्रसाशन पर सवाल उठने बंद नहीं हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा ऑक्सीजन की कमी को अफवाह समझने के बावजूद सच्चाई छुप नहीं पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here