गंगा सफाई पर 111 दिन से अनशन पर बैठे जीडी अग्रवाल के निधन पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-

‘मैं श्री जीडी अग्रवाल के निधन से बेहद दुखी हूं। शिक्षा, पर्यावरण की रक्षा,खासतौर से गंगा स्वच्छता के प्रति उनकी लगन को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।

इस मामले पर पत्रकार दिलीप मंडल ने सोशल मीडिया पर लिखा- मरने क्यों दिया? बचा लेते। गंगा को साफ करने की ही मांग कर रहे थे। आपकी उत्तराखंड सरकार ने डॉक्टर भेजकर नहीं उठवाया।

BJP ने साज़िश के तहत जीडी अग्रवाल को मारा, डॉक्टरों की दवा के बाद पड़ा दिल का दौराः सहयोगी

पुलिस के जवान घसीटकर ले आए अस्पताल में। 108 दिन के उपवास में जान नहीं गई। एक दिन अस्पताल में रहे और मर गए। शर्म आनी चाहिए आपको मिस्टर मोदी।

बता दें कि प्रोफसर जीडी अग्रवाल पिछले 111 दिनों से गंगा की सफाई के लिए हरिद्वार में अनशन कर रहे थे। बुधवार को उत्तराखंड पुलिस प्रोफेसर अग्रवाल को अनशन स्थल से जबरन उठाकर अस्पताल ले गई थी।

मोदी जी पहले आपने ‘जीडी अग्रवाल’ को मरने दिया और अब ‘दुख’ जता रहे हैंः साक्षी जोशी

उत्तराखंड से दिल्ली लाते समय उनका निधन हो गया। प्रोफेसर और पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल को स्वामी सानंद के नाम से भी जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here