मंगलवार शाम को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कश्मीर के मीरपुर में झेलम के नज़दीक बताया जा रहा है। शाम 4 बजकर 31 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 बताई जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी, जम्मू और अन्य इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। पुंछ और उड़ी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद अब इलाके से कर्फ्यू और संचार पर प्रतिबंध हटाए जाने की मांग की जा रही है। पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “डियर प्रधानमंत्री कार्यालय कश्मीर में कृपया संचार प्रतिबंधों को तुरंत हटाएं। भूकंप के बाद लोग अपने मित्रों और परिवार की सुरक्षा के बारे में जानना चाहते हैं”।
Dear @PMOIndia please lift the communication blockade in #Kashmir immediately people need to know about the safety of friends & family post the #earthquake
— Swati Chaturvedi (@bainjal) September 24, 2019
जम्मू-कश्मीर भूकंपीय जोन में आता है और यहां पर भूकंप के आने की संभावना बनी रहती है। कश्मीर भूकंपीय क्षेत्र की पांचवीं जोन और जम्मू चौथी जोन में आता है। पिछले दिनों किश्तवाड़, डोडा और रामबन में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित कुछ शहरों में भी भूकंप के तेज़ झटके महूसस किए गए। पाकिस्तान में भूकंप से काफी नुकसान होने की भी खबरें आ रही हैं। ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान के जालटान में कई जगहों पर सड़के धंस गईं हैं और दो हिस्सों में बंट गई है।
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल की खबर के मुताबिक भूकंप के बाद एक इमारत ढहने से महिलाओं तथा बच्चों समेत 50 लोगों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर ले जाया गया है।